इन्दौर । अमृतसर में गत दिनों भारतीय सॉफ्टबॉल संघ की वार्षिक साधारण सभा व आगामी कार्यकाणी की चुनावी प्रकीया आयोजित की गई, जिसमें इन्दौर के विधायक रमेश मैंदोला उपाध्यक्ष तथा श्रीकांत थोरात कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
निर्वाचन प्रक्रिया में पर्यवेक्षक के रूप में हाईकोर्ट के पूर्व जज महावीर सिंह चौहान मौजूद थे। सर्वसम्मती से दिल्ली की सुश्री नितल नांरग अध्यक्ष तथा एल.आर. मौर्या राष्ट्रीय महासचीव निर्वाचित हुए। थोरात को कोषाध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी मिली तथा म.प्र. ओलम्पीक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय कार्यकारणी में उपाध्यक्ष चुने गए है। साधारण सभा में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें खेल कैलेण्डर के साथ आगामी विभिन्न स्पर्धाओं को कोविड-19 के नियमों के तहत आयोजित कराने का फैसला लिया गया। विदेशी प्रशिक्षकों की भी सेवाएं ली जाएगी। मेंदोला व थोरात के निर्वाचित होने पर राजकुमार सहगल, प्रदीप नारूलकर, समीर गुप्ते, चन्द्रकांत संगोले, राकेश मिश्रा सविता पारखे, सुबोध चोरसिया, प्रवीण दवे, राहुल ठाकुर, विक्रांत आखरे, जितेन्द्र श्रीवास्तव, सीमा कश्यप, नवीन गौड़ व एकता तिवारी ने बधाई दी।