नई दिल्ली । दमदार और शानदार लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा की नई थार की शौकीनों को लंबे समय प्रतीक्षा थी। इस ऑफ-रोड एसयूवी को 15 अगस्त को पेश किया जाएगा। इससे पहले नई महिंद्रा थार की कई तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनमें पहली बार यह बिना कवर के दिखी है। लीक तस्वीरों से एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर के काफी डीटेल सामने आए हैं। नई महिंद्रा थार का फ्रंट-लुक काफी हद तक जीप रेंगलर जैसा लग रहा है। एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, नया बंपर, बंपर में इंटीग्रेटेड सर्कुलर फॉगलैम्प्स और फेंडर्स पर दिए गए टर्न इंडिकेटर्स जैसे एलिमेंट्स इसके नए लुक को बढ़ाते हैं। पुराने मॉडल की तरह नई महिंद्रा थार भी बॉक्सी ओल्ड-स्कूल स्टैंस में आएगी। एंट्री-लेवल वेरियंट्स में स्टील वील्ज और टॉप वेरियंट्स में 5-स्पोक ब्लैक अलॉय वील्ज मिलेंगे। पीछे की तरफ, एलईडी टेललैम्प और पुराने मॉडल की तरह डोर माउंटेड स्पेयर वील दिए गए हैं। नई महिंद्रा थार एसयूवी सॉफ्ट टॉप और फैक्ट्री-फिटेड हार्ड टॉप (पहली बार) ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इसमें पहली बार फ्रंट-फेसिंग रियर सीट्स मिलेंगी। इसके अलावा एसयूवी में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और यूएसबी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
न्यू-जेनरेशन थार में नई एमआईडी यूनिट के साथ मौजूदा मॉडल वाला एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इस ऑफ-रोड एसयूवी में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग्स और हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। नई महिंद्रा थार डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। पहली बार इस एसयूवी में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस ऑफ-रोड एसयूवी में नया 2.0-लीटर एमस्टालिन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और अपग्रेडेड 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल इंजन 190बीएचपी की पावर और 380एनएम टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 140बीएचपी की पावर और 350एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। खास बात यह है कि थार के दोनों इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। नई महिंद्रा थार फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च की जाएगी। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर नई फोर्स गोरखा से होगी, जो फेस्टिव सीजन में लॉन्च होने वाली है। नई थार की ऑफिशल बुकिंग इस महीने के आखिर तक शुरू होने की उम्मीद है।