चेन्नई । इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने कहा है कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों हुई पिटाई से वह बेहद निराश हो गये थे। जैक के अनुसार उन्हें लगने लगा था कि वह आगे खेल पायेंगे या नहीं। वहीं लीच ने इसके बाद दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। लीच ने कहा, ''यह मेरा भारत का पहला दौरा है और शुरुआत बेहद कड़ी रही। पहले टेस्ट मैच में जीत के दौरान मैं कई तरह की बातों से गुजरा और मुझे लगता है कि यही वजह है कि हम क्रिकेट को इतना पसंद करते हैं।'' उन्होंने कहा, ''तीसरे दिन आठ ओवर में 77 रन देने के बाद मुझे लगता नहीं था कि मैं फिर से खेलना चाहूंगा, इसलिए मुझे वास्तव में गर्व है कि मैंने वापसी की और टीम की जीत में योगदान दिया।''
लीच ने कहा, ''कौन सोच सकता है कि खेल आपको इतना कड़ा अहसास देगा जबकि हमने मैच 227 रन से जीता।'' लीच ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी पेवेलियन भेजा। लीच ने कहा, ''चौथे दिन के अंत में मैंने जिस गेंद पर रोहित शर्मा को आउट किया था। उनको मैं आगामी मैचों में भी ध्यान में रखूंगा। मुझे उन जैसे बल्लेबाज को शानदार गेंद पर आउट करके अच्छा लगा।'' उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को अगले तीन मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की कमी खलेगी, जो इंग्लैंड की रोटेशन नीति के कारण स्वदेश लौट गए हैं।