इन्दौर । वनवासी कल्याण परिषद् मध्यभारत प्रांत के द्वारा मुकुंद द्रविड़ की स्मृति में जिला स्तरीय कबड्डी, तीरंदाजी व दौड़ स्पर्धा का आयोजन 10 जनवरी रविवार को किया जा रहा है। यह तीनों स्पर्धाएं हैप्पी वाण्डर्स के मैदान पर होगी। इस प्रतियोगिता में संपूर्ण जिले से 250 वनवासी खिलाडी शिरकत कर रहे है। कबड्डी में 16 टीमों की चुनौती रहेगी तथा 15 तीरंदाज भी भाग ले रहे है। 100, 200 तथा 400 मीटर की रेस में 60 खिलाड़ी शिरकत करेंगे। स्पर्धा में अतिथि के रूप में पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन, आशीष जाधव, राधेश्याम शर्मा, कृष्णमुरारी मौघे, अन्ना महाराज, विनय पिंगले व गौरव रणदिवे मौजूद रहेंगे। ज्ञात हो कि मुकुंद द्रविड खेलों से हमेशा ही जुड़े रहे और उन्होने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया। आकास्मिक र्दुघटना के कारण उनका निधन बीते माह में हो गया था।