भोपाल । सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में सक्रिय जैन यूथ क्लब भोपाल के सदस्यों द्वारा रविवार 31 जनवरी को बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भोजपुर क्लब अरेरा कालोनी, भोपाल में किया जा रहा है जिसमें समाज की 8 टीमें सम्मिलित हो रही हैं। जैन यूथ क्लब के अध्यक्ष कपिल झाबक व रीतेश भण्डारी ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। संस्था द्वारा प्रतिवर्ष बड़े स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जाता था कोरोना महामारी के कारण यह इस वर्ष स्थगित कर दिया गया। जेवाईसी के सदस्यों ने कोरोना महामारी में भोजन वितरण के साथ जरूरतमंदों के लिये ब्लड डोनेशन भी किया। जेवाईसी के सदस्यों आयुष नाहर, प्रवेश, अभि जैन, नमन नाहर, सन्नी डोसी, रवि बोथरा द्वारा आयोजन हेतु सहयोग किया जा रहा है।