वेलिग्टन । न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में शानदार प्रदर्शन के साथ ही एक प्रशंसक के सिर पर ऑटोग्राफ देकर भी सबका ध्यान खींचा है। मैच के पहले दिन जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो उस दौरान जैमीसन बाउंड्री के पास फिल्डिंग कर रहे थे। इस दौरान उनसे एक दर्शन ने जब ऑटोग्राफ मांगा तो वह उसे मना नहीं कर पाए पर उस दर्शक ने जिस जगह जैमीसन का ऑटोग्राफ मांगा वह बेहद मजेदार था। दर्शक ने ऑटोग्राफ के लिए अपने सिर को आगे किया जिस पर जैमीसन ने ऑटोग्राफ दिया। इससे भी मजेदार बात यह रही कि तीन दिन बाद भी उस दर्शक के सिर पर जैमीसन के ऑटोग्राफ हैं। दरअसल तीसरे दिन जब दर्शक मैच देखने के लिए मैदान में आया तो उसने कपड़े बदल लिए थे पर उसके सिर पर से जैमीसन का ऑटोग्राफ नहीं हटा था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो का काफी वायरल हो रही है।