लुसाने । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने टोक्यो ओलंपिक के लिए मुक्केबाजी का क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट स्थगित कर दिया है। अब यह टूर्नामेंट अप्रैल की जगह जून में होगा। आईओसी ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण कई देशों में अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को लेकर पाबंदियों के कारण यह कठिन फैसला लेना पड़ा है। इस मुकाबले के तहत मुक्केबाजों को जून में पेरिस में एक यूरोपीय टूर्नामेंट खेलना था जिससे 53 कोटा स्थानों का निर्धारण होना तय था। अब ये स्थान 2017 से विश्व रैंकिंग के आधार पर उपमहाद्वीपों में बराबर बांटे जाएंगे। वहीं अमेरिकी उपमहाद्वीप का टूर्नामेंट 10 से 16 मई तक ब्यूनस आयर्स में और यूरोपीय टूर्नामेंट जून में खेला जाएगा जिसके लिए स्थान अभी तय नहीं हुआ है।