लंदन । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने कहा है कि टीम प्रबंधन जॉनी बेयरस्टॉ के टेस्ट कैरियर के साथ अन्याय कर रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टॉ को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेले पर फिर कार्यभार प्रबंधन के तहत उन्हें स्वदेश भेज दिया गया। बेयरस्टॉ भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। बॉयकॉट का मानना है कि उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बटलर की जगह खेलना चाहिये था। बटलर को पहले टेस्ट के बाद आराम दिया गया है। वह सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए फिर लौटेंगे। बॉयकॉट ने कहा, ‘बटलर भारत से लौट रहा है लेकिन उसकी जगह बेयरस्टॉ ने नहीं ली। ऐसा लग रहा है कि मुख्य चयनकर्ता एड स्मिथ नहीं चाहते हैं कि बेयरस्टॉविकेटकीपर के तौर पर और खेलें।' उन्होंने कहा, ‘बेयरस्टॉ हमेशा कहता आया है कि वह अपने पिता की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज बनना चाहता है पर लगता है कि स्मिथ उन्हें ये भूमिका नहीं देना चाहते हैं। इंग्लैंड टीम प्रबंधन इस खिलाड़ी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा इसके लिए उसे शर्म आनी चाहिये।