लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए चयनित हुई पाकिस्तान टीम की आलोचना करते हुए चयनकर्ताओं पार निशाना साधा है। इंजमाम ने चयन समिति की आलोचना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की टीम चुनने के दौरान भी चयनकर्ताओं ने कोई दूरदर्शिता नहीं दिखाई। इंजमाम चुनी गई टेस्ट टीम से काफी निराश नजर आये। इंजमाम ने कहा कि चयन अगले दो सालों के लिए होता है। इसमें हुए चयन से सोच जाहिर होती है। साथ ही कहा कि मोहम्मद वसीम की अध्यक्षता वाली पीसीबी चयन समिति द्वारा घोषित टीम में कोई भी दूरदर्शिता नहीं है। उन्होंने कहा कि ताबिश खान जो एक तेज गेंदबाज है को 36 साल की उम्र में शामिल करने का क्या अर्थ है। इसके साथ ही अब्दुल्ला शफीक ने सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच खेला और उसे टेस्ट टीम में जगह दी जा रही है। यह भी बहुत निराशाजनक बात है कि केवल एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आधार पर किसी खिलाड़ी को टेस्ट में अवसर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 14 साल बाद पाकिस्तान पहुंची है। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार साल 2007 में पाकिस्तान का दौरा किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 9 अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। जिससे भी इंजमाम नाराज माने जा रहे हैं।