दो साल बाद फिर से घाटे में आई इंडिगो, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन को कैसे लगा फटका?

Updated on 26-10-2024 12:38 PM
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 986.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि ठप विमानों और ईंधन की ऊंची कीमतों के कारण उसे यह घाटा हुआ है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 188.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। दो साल में पहली बार कंपनी को घाटा हुआ है। जून तिमाही में 2,728 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। शुक्रवार को इंडिगो के शेयर एनएसई पर 3.2% गिरकर 4,373.70 रुपये पर बंद हुए।

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि एयरलाइन का ग्रोथ और विस्तार जारी रहा। सितंबर तिमाही में इसकी इनकम 14.6 प्रतिशत बढ़कर 17,800 करोड़ रुपये हो गई। उन्होंने कहा कि परंपरागत रूप से कमजोर दूसरी तिमाही में, ठप विमानों और ईंधन लागत से संबंधित प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण परिणाम और भी प्रभावित हुए। हमने एक नया मोड़ लिया है क्योंकि ठप विमानों की संख्या और संबंधित लागत में कमी आनी शुरू हो गई है। सितंबर तिमाही में एयरलाइन की ईंधन लागत 12.8 प्रतिशत बढ़कर 6,605.2 करोड़ रुपये हो गई।

घाटे का अनुमान


इस बीच, परिचालन से होने वाला राजस्व समीक्षाधीन तिमाही में साल-दर-साल (YoY) 14% बढ़कर 16,970 करोड़ रुपये हो गया। बाजार को उम्मीद थी कि इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन घाटे की रिपोर्ट करेगा लेकिन इतने अधिक घाटे का अनुमान नहीं था। ET Now के एक सर्वेक्षण में एयरलाइन के घाटे को लगभग 219 करोड़ रुपये बताया गया था। दूसरी तिमाही में कंपनी का यात्री टिकट से रेवेन्यू 14,359 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की समान तिमाही से 10% अधिक है।

कंपनी ने घोषणा की कि वह दो सप्ताह में अपना बिजनस क्लास शुरू करने की तैयारी में है। इसका लक्ष्य ग्राहकों को एक नया अनुभव प्रदान करना है। कंपनी को उम्मीद है कि तीसरी तिमाही में उसका प्रदर्शन बेहतर रहेगा। एयरलाइन के बेड़े में 410 विमान हैं। इनमें 41 A320 CEO, 201 A320 NEO, 112 A321 NEO, 45 ATR, 3 A321 मालवाहक, 6 B737 और 2 B777 शामिल हैं। तिमाही के दौरान कंपनी ने 28 पैसेंजर विमानों को जोड़ा है।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
नई दिल्‍ली: जन औषधि केंद्रों ने नवंबर 2024 के अंत तक 1,255 करोड़ रुपये की दवाएं बेचीं। इससे लोगों को लगभग 5,020 करोड़ रुपये की बचत हुई। रसायन और उर्वरक…
 08 January 2025
नई दिल्‍ली: दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में 700 रुपये की तेजी देखी गई। सोना 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस बढ़ोतरी का कारण…
 08 January 2025
नई दिल्‍ली: वोडाफोन आइडिया (Vi) और भारती एयरटेल ने वाई-फाई जॉइंट वेंचर फायरफ्लाई नेटवर्क्‍स में अपनी हिस्‍सेदारी बेच दी है। सोमवार शाम को इस बारे में घोषणा हुई। इसमें बताया गया…
 08 January 2025
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और मुंबई सहित देश के 8 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री पिछले साल की दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर के बीच 12 साल के ऊंचे स्तर…
 08 January 2025
नई दिल्ली: देश के ऑटो बाजार में मारुति सुजुकी की दशकों से चली आ रही बादशाहत खत्म हो गई है। साल 2024 में टाटा की पंच ने बाजी मार ली। यह…
 08 January 2025
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में एक दिन की तेजी के बाद बुधवार को फिर गिरावट दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा गिरावट आई है। इस बीच मुकेश…
 06 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने शपथ लेने जा रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद वह एक मीटिंग में इस बात पर मुहर लगा चुके हैं कि…
 06 January 2025
नई दिल्ली: सोमवार का दिन अनिल अंबानी के लिए काफी निराशाजनक रहा। इनकी दो प्रमुख कंपनियों के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया। इनमें रिलायंस पावर लिमिटेड और…