लंदन । भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले नाटिंगमशर में अपनी ही ‘ए’ टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे में अगस्त और सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच चार अगस्त से नाटिंगम में खेला जाएगा। नाटिंगमशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने कहा, ‘इन गर्मियों में काउंटी ग्राउंड पर दुनिया के कुछ बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलते हुए नजर आयेंगे। तब हम भारत और भारत ए का स्वागत करेंगे।’ वहीं दूसरा टेस्ट (12 से 16 अगस्त) और चौथा टेस्ट (दो से छह सितंबर) लंदन में जबकि तीसरा टेस्ट (25 से 29 अगस्त) लीड्स और पांचवां टेस्ट (10 से 14 सितंबर) मैनचेस्टर में खेला जाएगा। वहीं भारत ए डर्बीशर और एसेक्स काउंटी के खिलाफ भी मैच खेलेगा। यह उनके इंग्लैंड टूर का खास कार्यक्रम है। इसके अलावा 12 जुलाई को 'फर्स्ट क्लास काउंटीज सिलेक्ट इलेवन' के खिलाफ भी उसका मुकाबला 12 जुलाई से शुरू होगा। इस मैच की तारीख अभी तय नहीं हुई है। ऐसा माना जा रहा है इस मैच के लिए इंग्लैंड लायंस की टीम को चुना जा सकता है।