चेन्नै । टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में जीत की ओर बढ़ रही है। मैच के तीसरे दिन जीत के लिए मिले 482 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अपने तीन विकेट केवल 53 रनों पर ही खो दिये। भारतीय टीम को अब यह मैच जीतने के लिए सात विकेट चाहिये जबकि दो दिनो का खेल शेष है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय कप्तान जो रूट 2 और डैनियल लॉरेंस 19 रन बनाकर खेल रहे थे। मेहमान टीम को अभी भी हार से बचने के लिए 429 रन बनाने हैं। तीसरे दिन के खेल का आकर्षण आर अश्विन का शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में भी एक विकेट लिया है। इसके अलावा 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली
कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम का पहला विकेट अक्षर पटेल ने लिय। उन्होंने डोमनिक सबिले को 3 रनों के पर आउट किया। दूसरे सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को 25 रनों के स्कोर पर अश्विन ने कोहली के हाथों कैच आउट कराया। वहीं तीसरा विकेट जैक लीच के रुप में गिरा। लीच अपना खाता भी नहीं खोल पाये। यह विकेट अक्षर ने लिया।
इससे पहले अश्विन के शतक और कप्तान विराट कोहली के 62 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बना कर इंग्लैंड को 482 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने पहली पारी में 329 रनों का स्कोर बनाया था जबकि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 134 रन पर ही आउट हो गयी है। इस प्रकार भारतीय टीम को अच्छी खासी बढ़त मिली थी।
भारत ने अश्विन के टेस्ट करियर के पांचवें शतक के बल पर इंग्लैंड के सामने कठिन लक्ष्य रखा है। यह तीसरा मौका है जब अश्विन ने एक ही टेस्ट में शतक लगाने और पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। भारत के लिए दूसरी पारी में अश्विन ने 148 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 106 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।
उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 62, रोहित शर्मा ने 26, मोहम्मद सिराज ने 16, शुभमन गिल ने 14 और अजिंक्य रहाणे ने 10 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंकों भी नहीं पहुंच पाए।