ब्रिसबेन । कई प्रमुख खिलाड़ियों के फिट नहीं होने के कारण भारतीय टीम यहां चार बदलावों के साथ उतरी है। टीम मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी के बिना उतरी है। इनके जगह पर युवा गेंदबाजों शार्दुल ठाकुर, टी. नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर के अलावा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है। भारतीय टीम ने इस मैच में अच्छी शुरुआत की और मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर पेवेलियन भेज दिया। रोहित ने शानदार फील्डिंग करते हुए छलांग लगाकर कैच पकड़ा। वहीं अपना दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने दूसरे सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस को आउट किया। हैरिस का कैच सुंदर ने पकड़ा।