नई दिल्ली । पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है भारतीय टीम के बापस बॉर्डर गावस्कर ट्राफी जीतने का अच्छा अवसर है। गंभीर के अनुसार इसका कारण ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी लाइन-अप का कमजोर होना है।
गंभीर ने कहा, ''हमारे पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने का अच्छा मौका है। अगर आप दुनिया के शीर्ष चार बल्लेबाजी क्रम को देखें, मुझे लगता है कि इस बार यह सबसे कमजोर बैटिंग लाइन अप है। ऑस्ट्रेलिया से बेहतर इंग्लैंड है। न्यूजीलैंड भी ऑस्ट्रेलिया से बेहतर और भारत तो ऑस्ट्रेलिया से कहीं ज्यादा बेहतर है।''उन्होंने आगे कहा, ''मैंने अपनी जिंदगी में इस तरह का बल्लेबाजी लाइन अप कभी नहीं देखा है। यह काफी आलोचनात्मक है जबकि वह भारत के मुख्य गेंदबाजी आक्रमण को नहीं खेल रहे हैं। साथ ही कहा कि अगर मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव फिट होते तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पास इस आक्रमण के मुकाबले का कोई जवाब नहीं होता। इसलिए ऐसे में भारत के इस सीरीज को जीतने की ज्यादा संभावनाएं है।'' उन्होंने साथ ही कहा, ''यह भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को फिर से हरा देने का एक बड़ा अवसर है।'