कराची पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट में जमीनी स्तर पर काफी सुधार हुआ है। इसलिए टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा कर रही है और विदेशी जमीन पर जीत रही है। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा टैलेंट होने के बावजूद हम विदेशों में जाकर जीतने में कामयाब नहीं हो पाए। बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में समय लगता है और मुझे विश्वास है कि पाकिस्तान टीम भी विदेशों में जाकर जीतने में कामयाब जरूर होगी।
इमरान ने कहा कि पाकिस्तान में भी घरेलू क्रिकेट के ढांचे में सुधार किए जा रहे हैं। 2 से 3 साल में इसका रिजल्ट आना शुरू हो जाएगा। पाकिस्तान प्रधानमंत्री अपने देश में क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक भी हैं। वे ही PCB के चेयरमैन को नियुक्त कर सकते हैं। इमरान ने कहा कि वे अपने काम में इतने व्यस्त हैं कि क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से मैंने कोई मैच तक नहीं देखा, लेकिन जल्द ही हमारे देश में भी क्रिकेट की स्थिति में सुधार होगा।