नोएडा एयरपोर्ट के बारे में आया महत्वपूर्ण अपडेट, फ्रेंच MNC को मिली इस काम की जिम्मेदारी

Updated on 25-10-2024 01:04 PM
नई दिल्ली: देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में बन रहा है। इसका नाम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) रखा गया है। इस एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग से लेकर एनर्जी मैनेजमेंट के तमाम साधनों के लिए फ्रेंच मल्टीनेशनल कंपनी श्नाइडर इलेक्ट्रिक (Schneider Electric) से करार किया गया है। इस साझेदारी के तहत एयरपोर्ट की परिचालन दक्षता और स्थिरता में सुधार लाने के उद्देश्य से व्यापक भवन और ऊर्जा प्रबंधन समाधान पेश किए जाएंगे।

क्या होगा नोएडा एयरपोर्ट पर

श्नाइडर इलेक्ट्रिक की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के सॉल्यूशन एयरपोर्ट पर अक्षय ऊर्जा स्रोतों को एकीकृत करेंगे। इसके साथ ऊर्जा खपत को अनुकूलित करने के लिए इंटेलीजेंट बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम से लैस करेंगे। इस सहयोग में HVAC सिस्टम, इलेक्ट्रिकल सिस्टम और प्लंबिंग की निगरानी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा, साथ ही बैगेज हैंडलिंग सिस्टम और पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज जैसे उप-सिस्टम को एकीकृत किया जाएगा, जिससे एयरपोर्ट का निर्बाध संचालन सुनिश्चित होगा।

ऊर्जा खपत की लाइव निगरानी


नोएडा एयरपोर्ट पर लगने वाले ये सिस्टम एनर्जी और KPI डैशबोर्ड प्रदान करेंगे। यह ऊर्जा खपत की लाइव निगरानी करेंगे, जिससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अपने स्थिरता लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी। ये तकनीक ऊर्जा दक्षता में सुधार और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के अवसरों की पहचान करने में भी सहायता करेंगी।

कभी बिजली नहीं जाएगी


श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया के जोन प्रेसिडेंट तथा एमडी एंड सीईओ दीपक शर्मा का कहना है कि कंपनी के सॉल्यूशन निर्बाध बिजली आपूर्ति की गारंटी देंगे। मतलब कि कभी भी एयरपोर्ट पर बिजली गुल नहीं होगी। साथ ही श्नाइडर के सिस्टम एयरपोर्ट की महत्वपूर्ण प्रणालियों के व्यापक प्रबंधन की सुविधा प्रदान करेंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने श्नाइडर इलेक्ट्रिक की विशेषज्ञता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके उन्नत सिस्टम एयरपोर्ट पर कुशल और सुचारू संचालन सुनिश्चित करेंगे।

कब शुरू होगा नोएडा एयरपोर्ट


इस समय नोएडा एयरपोर्ट के कंस्ट्रक्शन का काम तेजी से चल रहा है। एयरपोर्ट का एक रनवे बन कर तैयार हो गया है। इसके साथ ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को भी पूरी तरह से बना लिया गया है। इन सबका परीक्षण चल रहा है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल अप्रैल से नोएडा एयरपोर्ट से आप उड़ान भर सकेंगे।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
नई दिल्‍ली: जन औषधि केंद्रों ने नवंबर 2024 के अंत तक 1,255 करोड़ रुपये की दवाएं बेचीं। इससे लोगों को लगभग 5,020 करोड़ रुपये की बचत हुई। रसायन और उर्वरक…
 08 January 2025
नई दिल्‍ली: दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में 700 रुपये की तेजी देखी गई। सोना 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस बढ़ोतरी का कारण…
 08 January 2025
नई दिल्‍ली: वोडाफोन आइडिया (Vi) और भारती एयरटेल ने वाई-फाई जॉइंट वेंचर फायरफ्लाई नेटवर्क्‍स में अपनी हिस्‍सेदारी बेच दी है। सोमवार शाम को इस बारे में घोषणा हुई। इसमें बताया गया…
 08 January 2025
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और मुंबई सहित देश के 8 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री पिछले साल की दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर के बीच 12 साल के ऊंचे स्तर…
 08 January 2025
नई दिल्ली: देश के ऑटो बाजार में मारुति सुजुकी की दशकों से चली आ रही बादशाहत खत्म हो गई है। साल 2024 में टाटा की पंच ने बाजी मार ली। यह…
 08 January 2025
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में एक दिन की तेजी के बाद बुधवार को फिर गिरावट दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा गिरावट आई है। इस बीच मुकेश…
 06 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने शपथ लेने जा रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद वह एक मीटिंग में इस बात पर मुहर लगा चुके हैं कि…
 06 January 2025
नई दिल्ली: सोमवार का दिन अनिल अंबानी के लिए काफी निराशाजनक रहा। इनकी दो प्रमुख कंपनियों के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया। इनमें रिलायंस पावर लिमिटेड और…