दुबई भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी कायम रखी है। भारत अब फाइनल में पहुंचने की होड़ में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, इंग्लैंड की टीम चौथे नंबर पर फिसल गई है। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है।
भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज में कम से कम 2-1 से जीत हासिल करने की जरूरत है। अभी दोनों टीमों 1-1 की बराबरी पर हैं। यानी आखिरी दो टेस्ट में भारत को कम से कम एक जीत और एक ड्रॉ की जरूरत होगी। दोनों मैच जीतने पर भारत और भी बेहतर स्थिति के साथ फाइनल में पहुंचेगा, लेकिन अगर दोनों टेस्ट ड्रॉ होते हैं या एक में भी भारत को हार मिलती है तो फाइनल खेलने का सपना अधूरा रह जाएगा।