सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन पर छींटाकशी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन को आड़े हाथों लिया है। हीली के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान का व्यवहार खेल भावना के अनुरुप न होकर संकीर्ण मानसिकता दिखाता है। हीली ने कहा कि सिडनी टेस्ट के अंतिम दिन पेन ने मैदान पर अपने व्यवहार से ‘हताशा और संकीर्ण मानसिकता’की हदों को पार किया। हीली ने कहा, ‘पेन ने हदों को पार किया। वे बहुत हताश हो गए थे, वे बहुत संकीर्ण मानसिकता के हो गए थे और अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी से इसका जवाब दिया।’
अश्विन मैच के पांचवें दिन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तभी पेन ने उन पर छींटाकशी कर दी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इसे मैच का हिस्सा करार दिया पर कहा कि उनकी सोच सही नहीं थी। हीली ने कहा, ‘वह गलत थे। यह खेल का हिस्सा नहीं है। क्रिकेट के कानूनों के लिए प्रस्तावना नाम की एक चीज है और इसे सर कॉलिन काउड्रे ने तैयार किया है। यह आपके क्रिकेट खेलने के तरीके और आपको कैसे खेलना चाहिये इस बारे में है बताता है।’ पेन ने हालांकि बाद में अपने व्यवहार के लिए माफी मांगते हुए कहा कि उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी और अश्विन से छींटाकशी करके वे ‘बेवकूफ जैसे’नजर आए। अश्विन जब बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय पेन उनकी एकाग्रता भंग करने के लिए विकेट के पीछे से लगातार कुछ ना कुछ कह रहे थे। जिसके लिए उन्हें सभी ओर से आलोचना झेलनी पड़ी है।