नई दिल्ली । दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने एक ट्वीट को लेकर हुए विवाद के बाद माफी मांग ली है। हरभजन ने अपने एक ट्वीट में नेताओं पर आरोप लगाया था कि वो असल में कोरोना वैक्सीन नहीं ले रहे हैं, बस उसे लेने का नाटक करते हुए फोटो खिंचवा रहे हैं पर इस पोस्ट के गलत निकलने के बाद वह विवादों में आ गये।
हरभजन ने ट्वीट किया था, 'असल में हमारे कुछ नेता इस तरह वैक्सीन ले रहे हैं। फोटो खिंच गई, ओके गुड।' हरभजन ने ये ट्वीट एक वायरल वीडियो के आधार पर किया था जिसमें एक महिला और एक पुरुष टीका लगवाने की तस्वीर खिंचवाते दिखाई दे रहे हैं। आरोप लगा कि इन दोनों ने बस कोरोना वैक्सीन लगवाने का नाटक किया और अपनी तस्वीर खिंचवाई हालांकि ये खबरें झूठ निकली। बाद में पता चला कि जो दो लोग तस्वीर में दिख रहे थे वे डॉक्टर थे और उन्होंने टीका लगवाने के बाद ही यह तस्वीर खिंचाई थी। इस वीडियो की सच्चाई सामने आने के बाद जब लोगों ने हरभजन को ट्रोल करना शुरू कर दिया तो भज्जी ने भी बिना देर किये माफी मांग ली।