सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान आजिंक्य रहाणे की कप्तानी के तरीके की जमकर प्रशंसा की है। हैडिन ने कहा कि जिस प्रकार तीसरे टेस्ट में रहाणे ने ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए प्रमोट किया वह एक साहसिक फैसला था। रहाणे का यह प्रयोग सफल रहा और ऋषभ ने मैच बदल दिया। इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने 97 रन की पारी खेलकर मैच बचाने में अहम भूमिका निभाई। रहाणे ने ऋषभ को मैच के पांचवें दिन हनुमा विहारी से पहले पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। उन्होंने दवाब की स्थिति में 97 रन की बेहतरीन पारी खेली और वह जब क्रीज पर थे, तब भारत के जीतने की उम्मीद बढ़ गई थी। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार जुझारूपन दिखाया, जिससे मैच ड्रॉ रहा और चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। हैडिन ने कहा, ‘भारतीय टीम जैसा खेली उससे वे मैच को सिर्फ ड्रॉ करा सकते थे लेकिन ऋषभ को लेकर रहाणे की रणनीति शानदार रही। अगर आप इस पर गौर करेंगे तो रहाणे ने ऋषभ को मैच को आगे बढ़ने के लिए भेजा था और पंत ने वही काम किया।’
उन्होंने कहा, ‘ऋषभ ने दिलेरी से बल्लेबाजी की और विरोध टीम के कप्तान टिम पेन को कुछ ऐसे फैसले लेने पर मजबूर किया जो मुझे लगता है कि रणनीतिक तौर पर गलत थे। फिर विहारी क्रीज पर आए और वह पुजारा के जैसे खिलाड़ी है। उन्होंने अपना काम बखूबी पूरा किया।’ हेडिन ने भारतीय टीम के जूझारूपन और जज्बे की तारीफ की। कप्तान के तौर पर रहाणे ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है, उन्होंने बेहद कठिन लक्ष्य के बाद भी उसे हासिल करने प्रयास किये जबकि टीम के कई खिलाड़ी चोटिल थे।