लंदन । खूबसूरत गोल्फर पेजे स्पिरानाक का सपना है कि उन्हें फ्री गोल्फ ट्रिप मिले। पेजे ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ यह बात कही। इस दौरान जब एक प्रशंसक ने उनसे उनकी इच्छाओं के बारे में पूछा तो पेजे ने तपाक से इसका जवाब दिया। उन्होंने लिखा, एक आम आदमी की तरह मैं भी वास्तव में हमेशा फैटेंसी के बारे में ही सोचती रहती हूं पर जब आप इसकी तुलना किसी और से करते हैं तो यह बहुत छोटा हो जाता है। पेजे ने कहा, यह सोचने की बात है कि क्या आप बिस्तर पर जाना चाहते हो या अपने करीबी दोस्तों के साथ फुल गोल्फ ट्रिप पर जोकि बिल्कुल फ्री हो। अगर मेरे साथ ऐसे होता है तो मैं 100 फीसदी गोल्फ का ही चयन करुंगी।