धनतेरस पर सस्ता हुआ सोना, जानिए आपके शहर में कितना रह गया है रेट

Updated on 29-10-2024 12:51 PM
नई दिल्ली: आज धनतेरस है। इस मौके पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप भी सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने और चांदी की कीमत में आज गिरावट देखी जा रही है। दिल्ली में 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 490.0 रुपये की गिरावट के साथ ₹79960.3 प्रति ग्राम रह गई है। इसी तरह 22 कैरेट वाला गोल्ड भी 450 रुपये गिरकर 73313 रुपये पर आ गया। हालांकि चांदी की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं आया है और यह ₹101000.0 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है।

हालांकि एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना दोपहर 12 बजे 199.00 अंक की तेजी के साथ 78765.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। आज यह 78643.00 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 78643.00 रुपये तक नीचे और 78566.00 रुपये तक ऊपर गया। इसी तरह दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी भी 198.00 रुपये की तेजी के साथ 97622.00 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सोना ₹79811 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹109600 किलो, मुंबई में सोना ₹79817 और चांदी ₹100300, कोलकाता में सोना ₹79815 और चांदी ₹101800 के भाव पर है।

क्या कहते हैं जानकार

केडिया फिनकॉर्प के फाउंडर नितिन केडिया ने कहा, ‘भाव में इंटरेस्ट रेट कट का असर शामिल हो चुका है। अमेरिका में अगर डॉनल्ड ट्रंप की सरकार बनी, तो उतार-चढ़ाव दिखेगा और सोना 74-75 हजार रुपये के आसपास आ सकता है। तब खरीदारी का अच्छा मौका बनेगा। नए संवत में गोल्ड इंटरनैशनल मार्केट में 2500 से 2800 डॉलर प्रति औंस और MCX पर 73 हजार से 79 हजार रुपये की रेंज में रह सकता है। निवेशकों को फायदा तभी होगा, जब 74-75 हजार के आसपास भाव आए और वे वहां खरीदारी करें।’

कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के डायरेक्टर ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा, ‘अमेरिका के बाद चीन सहित दूसरे देशों में भी रेट कट हुआ है, क्योंकि अर्थव्यवस्था में कमजोरी दिख रही है। इसके चलते क्रूड भी नीचे आ रहा है। इससे इंफ्लेशन घटेगी और ब्याज दरें और नीचे आ सकती हैं। इसके चलते सालभर में गोल्ड 3000 से 3200 डॉलर प्रति औंस यानी 86000 रुपये तक जा सकता है।’

एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटीज) देवेया गगलानी ने कहा, ‘जियोपॉलिटिकल टेंशन, चीन से मजबूत डिमांड और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रेट कट के चले 2025 में सोने का भाव बढ़ने की उम्मीद है। अगर इकनॉमिक स्लोडाउन हुआ, तो गोल्ड की अपील और बढ़ेगी। गोल्ड अभी ओवरबॉट टेरिटरी में है। निवेशक 72000 से 75000 रुपये के बीच थोड़ा-थोड़ा करके खरीदारी कर सकते हैं। अगली धनतेरस तक सोना 85000 रुपये तक जाने का अनुमान है।’
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
नई दिल्‍ली: जन औषधि केंद्रों ने नवंबर 2024 के अंत तक 1,255 करोड़ रुपये की दवाएं बेचीं। इससे लोगों को लगभग 5,020 करोड़ रुपये की बचत हुई। रसायन और उर्वरक…
 08 January 2025
नई दिल्‍ली: दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में 700 रुपये की तेजी देखी गई। सोना 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस बढ़ोतरी का कारण…
 08 January 2025
नई दिल्‍ली: वोडाफोन आइडिया (Vi) और भारती एयरटेल ने वाई-फाई जॉइंट वेंचर फायरफ्लाई नेटवर्क्‍स में अपनी हिस्‍सेदारी बेच दी है। सोमवार शाम को इस बारे में घोषणा हुई। इसमें बताया गया…
 08 January 2025
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और मुंबई सहित देश के 8 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री पिछले साल की दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर के बीच 12 साल के ऊंचे स्तर…
 08 January 2025
नई दिल्ली: देश के ऑटो बाजार में मारुति सुजुकी की दशकों से चली आ रही बादशाहत खत्म हो गई है। साल 2024 में टाटा की पंच ने बाजी मार ली। यह…
 08 January 2025
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में एक दिन की तेजी के बाद बुधवार को फिर गिरावट दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा गिरावट आई है। इस बीच मुकेश…
 06 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने शपथ लेने जा रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद वह एक मीटिंग में इस बात पर मुहर लगा चुके हैं कि…
 06 January 2025
नई दिल्ली: सोमवार का दिन अनिल अंबानी के लिए काफी निराशाजनक रहा। इनकी दो प्रमुख कंपनियों के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया। इनमें रिलायंस पावर लिमिटेड और…