धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना, जानिए क्या रह गई है अब कीमत

Updated on 28-10-2024 12:49 PM
नई दिल्ली: दिवाली पर सोने खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है। धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है और उससे पहले सोने की कीमत में गिरावट दिख रही है। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना आज 78,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। यह सोने के पिछले बंद भाव के मुकाबले 0.38% यानी 302 रुपये कम है। शुरुआती कारोबार में यह 78,131 रुपये तक नीचे और 78,364 रुपये तक ऊपर गया। इसी तरह चांदी की कीमत में भी गिरावट दिख रही है। दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी करीब 1% यानी 887 रुपये की गिरावट के साथ 96,247 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहे थे।

इस साल सोने की कीमत में 33 फीसदी और चांदी की कीमत में 46 फीसदी तेजी आई है। अक्टूबर के महीने में अब तक सोने की कीमत में 2,600 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है जबकि इस दौरान चांदी की कीमत में 5,500 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन शुक्रवार को सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला और इसमें गिरावट आई। अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने के कारण ऐसा हुआ। शेयर बाजारों में पॉजिटिव सेंटिमेंट्स ने भी सेफ-हेवन के रूप में सोने की मांग को कम कर दिया है।

क्यों बढ़ रहा है सोना


हालांकि 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिका में जारी राजनीतिक अनिश्चितता, मध्य पूर्व में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और गिरते अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड से सोने को समर्थन मिल रहा है। आनंद राठी कमोडिटीज एंड करेंसीज की वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक नेहा कुरैशी ने कहा कि यह सावधानी बरतने का संकेत देता है। यह स्पष्ट नहीं है कि डॉलर अभी और ऊपर जाएगा या नहीं।

उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से सोने की हालिया चाल मंदी के पैटर्न को दर्शाती हैं जिसमें $2,705 मुख्य समर्थन के रूप में है। $2,700 से नीचे की गिरावट $2,675 और $2,660 के स्तर तक ले जा सकती है। ऊपर की ओर, $2,645 को तोड़ने से मंदी का पैटर्न खत्म हो जाएगा। इससे संभावित रूप से कीमतें $2,770 और यहां तक कि $2,800 तक पहुंच सकती है।

कहां तक जाएगी कीमत


कुरैशी ने कहा कि MCX दिसंबर गोल्ड वायदा को 78,600 रुपये पर बेचें, स्टॉप लॉस 78,800 रुपये और कीमत लक्ष्य 78,000 रुपये रखें। इसी तरह MCX दिसंबर सिल्वर वायदा को 97,500 रुपये पर बेचें, स्टॉप लॉस 98,500 रुपये और कीमत लक्ष्य 96,000 रुपये रखें।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
नई दिल्‍ली: जन औषधि केंद्रों ने नवंबर 2024 के अंत तक 1,255 करोड़ रुपये की दवाएं बेचीं। इससे लोगों को लगभग 5,020 करोड़ रुपये की बचत हुई। रसायन और उर्वरक…
 08 January 2025
नई दिल्‍ली: दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में 700 रुपये की तेजी देखी गई। सोना 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस बढ़ोतरी का कारण…
 08 January 2025
नई दिल्‍ली: वोडाफोन आइडिया (Vi) और भारती एयरटेल ने वाई-फाई जॉइंट वेंचर फायरफ्लाई नेटवर्क्‍स में अपनी हिस्‍सेदारी बेच दी है। सोमवार शाम को इस बारे में घोषणा हुई। इसमें बताया गया…
 08 January 2025
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और मुंबई सहित देश के 8 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री पिछले साल की दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर के बीच 12 साल के ऊंचे स्तर…
 08 January 2025
नई दिल्ली: देश के ऑटो बाजार में मारुति सुजुकी की दशकों से चली आ रही बादशाहत खत्म हो गई है। साल 2024 में टाटा की पंच ने बाजी मार ली। यह…
 08 January 2025
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में एक दिन की तेजी के बाद बुधवार को फिर गिरावट दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा गिरावट आई है। इस बीच मुकेश…
 06 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने शपथ लेने जा रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद वह एक मीटिंग में इस बात पर मुहर लगा चुके हैं कि…
 06 January 2025
नई दिल्ली: सोमवार का दिन अनिल अंबानी के लिए काफी निराशाजनक रहा। इनकी दो प्रमुख कंपनियों के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया। इनमें रिलायंस पावर लिमिटेड और…