चेन्नई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिये जाने पर सवाल उठाये हैं। दूसरे टेस्ट में बुमराह की जगह पर टीम प्रबंधन ने मोहम्मद सिराज को शामिल किया है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के अनुसार बुमराह के कार्यभार को कम करने के लिए उन्हें आराम दिया गया है। बुमराह डेब्यू करने के बाद से ही तीनों प्रारुपों में भारत के नंबर वन गेंदबाज रहे हैं। बुमराह ने अब तक 18 टेस्ट मैचों में 83 विकेट लिए हैं।
वहीं गावस्कर टीम प्रबंधन के इस निर्णय से नाराज हैं। उन्होंने कहा, 'आप कार्यभार कम करने के नाम पर अपने नंबर एक गेंदबाज को कैसे आराम दे सकते हैं। बुमराह नई गेंद के साथ भारत के नंबर एक गेंदबाज हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन नंबर एक स्पिनर हैं। जब आप अहम सीरीज का शुरुआती मैच हार गये हैं तो अपने नंबर वन तेज गेंदबाज को आराम देने का सवाल ही नहीं है। साथ ही कहा कि मैं बुमराह को बाहर रखने के फैसले से हैरान हूं क्योंकि दूसरे टेस्ट के बाद तरोताजा होने के लिए 7 दिन का पर्याप्त समय है।' दूसरी ओर पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बुमराह को आराम देने के निर्णय को सही करार दिया है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उसे आराम देना एक अच्छा निर्णय है। वह गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हो जाएगा। यहां तेज गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है।'