कोलकाता । बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा , ऋषभ पंत और आर अश्विन के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की है। पुजारा, अश्विन और ऋषभ ने अंत दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। गांगुली ने ट्वीट किया ,‘‘ उम्मीद है कि अब सभी पुजारा, ऋषभ और अश्विन का क्रिकेट टीमों में महत्व समझेंगे। टेस्ट क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मतलब हमेशा बड़े शॉट खेलना नहीं होता। लगभग 400 टेस्ट विकेट ऐसे ही नहीं आते।’’ उन्होंने कहा,‘‘ टीम इंडिया ने अच्छा जुझारूपन दिखाया। अब श्रृंखला जीतने का समय है।’’ जीत के लिये 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋषभ 97 और पुजारा 77 ने जीत की उम्मीद जगा दी थी। इन दोनों के आउट होने के बाद अश्विन और हनुमा विहारी ने आखिरी सत्र संभलकर खेला और मैच ड्रॉ कराया।