नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसआई) अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी तबियत अब ठीक है और उन्होंने फिर काम शुरू कर दिया है। गांगुली कोरोना महामारी के कारण एक साल के बाद दर्शकों के मैदान पर लौटने से काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'दर्शक वापस मैदान पर आ गए हैं। ये देख कर अच्छा लग रहा है। तीसरे टेस्ट के लिए अहमदाबाद में दर्शकों के लिए टिकटें बिक गई हैं।' अहमदाबाद में सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैच होने हैं। इसमें से 24 फरवरी से शुरू होने वाला मैच दिन-रात्रि मैच होगा। गांगुली ने कहा, 'दिन-रात्रि टेस्ट है। मुझे खुशी हो रही है। नया मोटेरा स्टेडियम तैयार है ।'
गांगुली दिन-रात्रि टेस्ट मैच के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने ही कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच का आयोजन करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। गांगुली ने कहा, 'मैंने कोलकाता टेस्ट मैच की बात कही जब गुलाबी गेंद से पहला टेस्ट हुआ था। गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच का रोमांच और अस्तित्व बढ़ेगा।' उन्होंने गुजरात क्रिकेट असोसिएशन (जीसीए) की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जीसीए इस टेस्ट मैच के लिए काफी सहायता कर रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टीम को मिली जीत से बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में जो कमाल हुआ वह विशेष था।' साथ ही कहा कि 18 फरवरी को आईपीएल के 14वें सत्र के लिए होने वाली नीलामी की पूरी तैयारी हो गयी है।