नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) प्रमुख सौरव गांगुली को दूसरी बार एंजियोप्लास्टी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। रविवार सुबह डॉक्टरों ने जांच करने के बाद गांगुली को घर जाने की अनुमति दे दी। डॉक्टरों के अनुसार पूर्व कप्तान की तबियत अब ठीक है और आने वाले समय के दौरान घर पर ही उनकी सेहत पर नजर रखी जाएगी। गांगुली की हृदय धमनियां बाधित होने के बाद गुरुवार को उनकी फिर से एंजियोप्लास्टी हुई थी और उन्हें दो स्टेंट डाले गए थे। जाने-माने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी और डॉ. अश्विन मेहता समेत डॉक्टरों की एक टीम ने गांगुली की एंजियोप्लास्टी की थी। वहीं अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, "गांगुली की सेहत ठीक है और उनका हृदय सामान्य व्यक्ति की तरह ही सेहतमंद है। उनका स्वास्थ्य बहुत तेजी से ठीक हुआ है और हमें उम्मीद है कि कुछ ही दिन में वह सामान्य जीवन जी सकेंगे।’’ उन्होंने कहा कि गांगुली को अब सख्त दिनचर्या नियमित रखनी पड़ेगी और कुछ महीने लगातार दवाइयां लेनी पड़ेगी। हृदय संबंधी दिक्कतों के कारण गांगुली एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। इससे पहले साल के दूसरे ही दिन उन्हें दिल का हल्का दौरा पड़ा था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उम्मीद है कि वह कुछ समय के आराम के बाद जल्द ही बोर्ड की गतिविधियों में हिस्सा लेना शुरू करेंगे।