इन्दौर । शहर के 150 साल पुराने सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डेली कॉलेज और इन्दौर स्पोर्ट्स राइटर्स एसोसिएशन (इस्पोरा) के बीच सालाना मैत्री क्रिकेट मैच रविवार 10 जनवरी को खेला जाएगा।
डेली कॉलेज के प्राचार्य नीरज कुमार बधोतिया और इस्पोरा के अध्यक्ष ओम सोनी ने बताया कि यह मुकाबला सिंधिया मैदान पर होगा। यह मैदान कई यादगार मुकाबलों का गवाह रहा है। यहीं पर देश के कई बड़े राजनेता और उद्योगपति भी क्रिकेट खेल चुके हैं। मुकाबला सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। डेली कॉलेज टीम की कमान नीरज कुमार बधोतिया संभालेंगे जबकि इस्पोरा की कमान सचिव विकास पांडे के हाथों में होगी।