लंदन । प्रीमियर लीग मुकाबलों के दौरान फुटबॉलरों के कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने को लेकर ब्रिटेन सरकार परेशान है। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के बाद भी फुटबॉलरों को मैदान पर जश्न मनाते और गले लगते हुए देखा जा सकता है। उसी को देखते हुए अब सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए खिलाड़ियों को इस प्रकार की हरकतों से दूर रहने को कहा है।
प्रीमियर लीग में कोरोना संक्रमण के कारण ही कई मैच स्थगित भी करने पड़े हैं। इसी को देखते हुए खेलमंत्री नाइजेल हडलस्टोन ने ट्वीट किया ,‘‘ देश में सभी को अपने रहन-सहन के तौर तरीकों में बदलाव लाना होगा। फुटबॉलर भी इससे अलग नहीं हैं। कोरोना प्रोटोकॉल फुटबॉल पर भी अन्य जगहों के समान ही लागू होता है।’’ हडलस्टोन ने इस ट्वीट के साथ वह खबर भी लिंक की है जिसमें लीग ने क्लबों को पत्र लिखकर खिलाड़ियों को हाथ मिलाने, हाई फाई और गले लगने से बचने के लिये कहा था। इसके बाद भी शेफील्ड युनाइटेड और मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब के खिलाड़ियों ने यह चेतावनी नहीं मानी और वे गोल करने के बाद पुराने अंदाज में ही जश्न मनाते दिखे।