नई दिल्ली । विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को लाभ हुआ है। विश्व रैंकिंग में महिला और पुरुष वर्ग में पांच भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को एकल में शीर्ष 10 में जगह मिली है। भारत के वरूण कपूर और समिया इमाद फारूकी को दूसरी रैकिंग मिली है। वरूण ने पुरूष एकल खिलाड़ियों में चार जबकि समिया ने महिला वर्ग में छह स्थान की छलांग लगायी है। वरूण का पिछला साल शानदार रहा था जिसमें उन्होंने नवंबर 2020 में पुर्तगाल अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपना छठा जूनियर खिताब जीता था। सत्रह वर्षीय समिया ने भी पिछले साल जूनियर सर्किट पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हेमंत बिस्व शर्मा ने इन पर खुशी व्यक्त करते की है।