करांची । पाकिस्तान क्रिकेट लीग (पीएसएल) के ऐथंम सॉन्ग की आलोचना पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को भारी पड़ी है। अख्तर ने इस गाने को लेकर कहा था कि यह कैसा गाना है। कौन बनाता ऐसे घटिया गाने। अख्तर की इस आलोचना के बाद पाकिस्तान की कई हस्तियों ने उनकी आलोचना की है। पाक अभिनेता नावीद रजा ने अख्तर के बयान पर कहा कि दूसरों की तारीफ करना सीखें। सबसे खराब वायरस है इंसानों की कद्र ना करना। 'ग्रूव मेरा' एक अच्छा गाना है। वहीं पाकिस्तानी सिंगर फरहान सईद ने कहा कि वह अख्तर की इज्जत करते हैं पर उन्होंने इस बार मूर्खता पूर्ण बयान दिया है।
वहीं अभिनेता और संगीतकार हारून भी अख्तर के बयान से नाराज नजर आये। हारुन ने कहा कि मैं अख्तर को बदनाम नहीं करना चाहता लेकिन वह जब जिसके बारे में बात कर रहें हैं तो हमें उनकी इंग्लिश कमेंट्री की बात करनी चाहिए। अख्तर का कोई भी शब्द इंग्लिश व्याकरण के हिसाब से ठीक नहीं होता। ऐसे में उनकी हिम्मत कैसे हुई कि वह युवा संगीतकारों का इस तरह मजाक उड़ाए। वह अपने को ए.आर. रहमान न समझें। इससे पहले अख्तर ने पीएसएल 6 के एंथम सांग पर कहा था कि इतनी बेकार कम्पोज़िशन, इतना खराब गाना समझ नहीं आता कि किसने बनाया।