नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर स्वदेश लौटने वाले युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत हुआ। प्रशंसक नटराजन को एक सजे हुए रथ पर बैठाकर उनके घर तक ले गये। नटराजन का विशेष प्रदर्शन ही था जो उनका इस प्रकार का शानदार स्वागत हुआ। दौरे में नेट गेंदबाज के तौर पर गये नटराजन को अनुभवी खिलाड़ियों के चोटिल होने पर टीम में शामिल किया गया। नटराजन ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए तीनों प्रारुपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। नटराजन के इस जोरदार स्वागत का वीडियो पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शेयर करते हुए एक भावुक संदेश लिखा है। सहवाग ने लिखा है कि यह भारत है यहां क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह उससे बहुत ज्यादा है। नटराजन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बतौर नेट गेंदबाज गए थे और वरुण चक्रवर्ती के बाहर होने के बाद उनको टी20 टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, टी20 से पहले नटराजन को एकदिवसीय टीम में अचानक शामिल किया गया और उनको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। टी20 सीरीज में नटराजन ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए।
एकदिवसीय और टी20 के बाद प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने के बाद उन्हें टेस्ट में भी जगह मिली। सीरीज के चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद टी नटराजन को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। इस प्रकार एक ही दौरे में तीनों प्रारुपों में डेब्यू करने वाले वह पहले भारतीय बने।