लंदन । श्रीलंका दौरे पर पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोइन अली को कोरोना रिपोर्ट पाये जाने के बाद पृथकवास में भेज दिया गया है। मोइन को 10 दिनों के लिए अलग-थलग रखा जाएगा। इस दौरान इस क्रिकेटर को जैव सुरक्षा घेरे बायो बबल का पालन भी करना पड़ेगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने एक बयान में कहा है कि श्रीलंका के हंबनटोटा हवाई अड्डे पर पहुंचते ही पूरी टीम का कोरोना टेस्ट किया गया। इस टेस्ट के दौरान ही मोइन संक्रमित पाये गए। मोइन में कोरोना पॉजिटिव के कुछ लक्षण देखने को मिले हैं हालांकि राहत की बात यह है कि इंग्लैंड के बाकी के खिलाड़ियों की जांच रिपोर्ट नैगेटिव आई है पर मोइन के साथ रहने वाले ऑल राउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स को भी पृथकवास में भेजा गया है। वोक्स को लगभग एक सप्ताह के लिए अलग रहना पड़ेगा। इंग्लैंड की टीम का अब एक और कोरोना टेस्ट होगा उसी के बाद आगे का फैसला होगा। दूसरे टेस्ट के दौरान मोइन की रिपोर्ट नैगेटिव आती है तो मोइन और वोक्स को टीम के साथ ही रहने के लिए दिया जा सकता है।