इन्दौर । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में आयोजीत टी-20 बी-ग्रेड मोयरा ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा में मेजबान सचिन क्रिकेट एकेडमी तथा इंडेक्स एकेडमी ने प्रभावी जीत दर्ज की।
नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही इस स्पर्धा में आज खेले गए मुकाबले में मेजबान सचिन एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 161 रनों का स्कोर बनाया। मोहन विश्वकर्मा ने तेज अंदाज में खेलते हुए 67 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। जबाव में एनवीसीसी की टीम 149 रन ही बना सकी और 12 रनों से मैच गवा दिया। दूसरे मैच में इंडेक्स एकेडमी ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 248 रनों का स्कोर बनाया। मनीष ने 56 गेंदों पर 109 रनों की उम्दा शतकीय पारीय खेली। जबाव में मालवा क्रिकेट क्लब की पूरी टीम निर्धारित ओवर में केवल 82 रन ही बना सकी। दोनों मैचों के मैन आफ द मैच मोहन विश्वकर्मा व मनीष को पूर्व क्रिकेटर अमित मेलाने ने पुरस्कृत किया।