नई दिल्ली । कोराना महामारी को फैलने से रोकने के लिए देश में कई महीनों तक लॉकडाउन रहा जिसने लोगों की कई आदतों को पूरी तरह बदल दिया है। कोरोना काल में उनके खर्च करने के तरीकों से पता चलता है कि वे अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं, कैसे अपनी बोरियत को दूर कर रहे हैं और कैसे अपने घरों और खुद को साफ-सुथरा रख रहे हैं। लोगों की इन बदली हुई आदतों से कई कंपनियों को फायदा हुआ है।
भारत में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लोग आयुर्वेदिक उत्पादों का सहारा ले रहे हैं। डाबर इंडिया लिमिटेड और द हिमालया ड्रग कंपनी के मुताबिक उनके च्यवनप्राश जैसे उत्पादों की मांग बहुत बढ़ गई है।रिपोर्ट के मुताबिक जून में च्यवनप्राश की बिक्री में 283 फीसदी की तेजी आई, जबकि ब्रांडेड हनी की बिक्री 39 फीसदी बढ़ी। डाबर की च्यवनप्राश की बिक्री अप्रैल से जूनके दौरान 700 फीसदी बढ़ी। कोरोना संकट को देखकर अगले कुछ महीनों तक यही स्थिति बने रहने की उम्मीद है। योग गुरु बाबा रामदेव से जुड़ी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की बिक्री में भी अप्रैल से जून के बीच बहुत तेजी आई है।
देश में पैकेज्ड फूड की बिक्री में मार्च से काफी तेजी आई है। लॉकडाउन की घोषणा से ही लोगों ने अपने घरों में भारी मात्रा में पैकेज्ड फूड जमा कर लिया था। मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड का मार्च तिमाही में राजस्व 10.7फीसदी बढ़ा था। मैगी के अलावा किटकैट और मंच की बिक्रीमें भी उछाल आया है। इसी तरह अप्रैल-मई के दौरान पारले-जी बिस्कुट की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के उत्पादों की बिक्री भी इस दौरान काफी बढ़ी है। यही वजह है कि ब्रोकरेज ने 17 जुलाई को उसके शेयर की टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4500 रुपये कर दी जबकि 6 अगस्त को यह 3857.65 रुपये के भाव पर था।
कोरोना काल में लोग संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी बना रहे हैं। यही वजह है कि अप्रैल से जून के दौरान ऑनलाइन एजुकेशन स्टार्टअप बायजू के नए छात्रों की संख्या तीन गुना बढ़ गई। ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट का कहना है कि मार्च से लैपटॉप को लेकर सर्च दोगुना हो गया है। जी5 के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 33 फीसदी बढ़ गई है और मई में एप डाउनलोड में 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
कोरोना के कारण इकॉनमी बुरी तरह प्रभावित हुई है और लाखों लोग बेरोजगार हो हुए हैं।इसके बाद लोग गुजारा करने के लिए सोना गिरवी रखकर लोन ले रहे हैं। इसके गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों की चांदी हो रही है। मुथूट फाइनेंस लिमिटेड के शेयर इस साल करीब 57 फीसदी चढ़ गए हैं। इसी तरह मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड का गोल्ड लोन पोर्टफोलियो 4.5 फीसदी बढ़ा है।