नई दिल्ली । क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने अब एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वह माधुरी दीक्षित की फिल्म के एक गाने अरे रे अरे ये क्या हुआ गाने पर ठुमके लगाते नजर आई। धनश्री ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है। ये वीडियो शादी से पहले का है क्योंकि धनश्री इस दौरान शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए धनश्री ने लिखा, सभी दुल्हनें जो बाहर हैं डांस करें। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, मिसेज चहल बनने से पहले एक क्विक डांसिंग सेशन। धनश्री के इस डांस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट्स भी किए।
धनश्री ने इससे पहले कहा था कि अप्रैल में स्टूडेंट और टीचर के रूप में उनकी और क्रिकेटर चहल की मुलाकात हुई थी। चहल ने यूट्यूब पर धनश्री की डांस वीडियोज देखी थी और उनके काम के बारे में जानकारी भी थी। लॉकडाउन के दौरान चहल ने नई चीजें सीखने की कोशिश की जिसमें डांस भी शामिल था। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई। इसके बाद चहल ने धनश्री की डांस क्लास ज्वाइन की और दोनों दोस्त बन गए। कम समय में ही दोनों अच्छी दोस्ती हो गई और इसके बाद दोनो ने शादी का फैसला किया।