दुबई । भारतीय पैरा एथलीटों देवेंद्र कुमार और निमिशा सुरेश सी ने यहां 12वीं फाजा अंतरराष्ट्रीय विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में अपने अभियान की शुरुआत स्वर्ण पदकों के साथ की है। देवेंद्र ने अपने दूसरे प्रयास में 50.61 मीटर की दूरी के साथ पुरुष चक्का फेंक एफ-44 में स्वर्ण पदक जीता जबकि निमिशा ने महिला लंबी कूद एफ 46/47 वर्ग में 5.25 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण हासिल किया। पुरुष चक्का फेंक एफ-44 में रजत पदक भी भारत के प्रदीप ने 41.77 मीटर के प्रयास के साथ जीता। इसके अलावा बेलारूस के दमित्री बारटाशेविच ने(37.08 मीटर) वर्ग में कांस्य पदक जीता।
देवेंद्र ने कहा, ‘यह मेरा पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है। मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं हालांकि मैं प्रतियोगिता में 54 मीटर की थ्रो के लक्ष्य के साथ आया था। मैं अगली चैंपियनशिप में इसे हासिल करने का प्रयास करुंगा।' केरल की निमिशा ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण जीता। उन्होंने कहा, ‘यह स्वर्ण मेरे लिए विशेष है। मैं प्रतियोगिता से पहले नर्वस थी क्योंकि यह मेरी पहली अंतरराष्टूीय प्रतियोगिता थी। मैं पिछले दो साल से ट्रेनिंग कर रही थी।' इन दोनो के अलावा प्रणव देसाई ने पुरुष 100 मीटर टी-64 स्पर्धा में 11.76 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जबकि विनोद कुमार ने पुरुष चक्का फेंक एफ-52 स्पर्धा में 18.52 मीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। रक्षिता राजू ने पांच मिनट 22.15 सेकेंड निकालकर महिला 1500 मीटर टी-11 स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया।