सिडनी । ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज पेट कमिंग ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं जो जानते हैं कब शॉट खेलना है कब नहीं। कमिंस ने इस बारे में कहा, यह सिक्के का एक प्रकार है, क्योंकि जब पुजारा वहां थे तो खेल बहुत जल्दी नहीं चल रहा था, लेकिन ऋषभ के आने के बाद उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरू किए। वह एक क्लास खिलाड़ी है, वह खेल को आगे ले जाने का तरीका जानता है। वह अपने खेल को वास्तव में अच्छी तरह से जानता है, वह जानता है कि कब आक्रमण करना है और उसके स्कोरिंग क्षेत्र क्या हैं, इसलिए अगली श्रृंखला से पहले, हमें इस पर ध्यान देने की जरुरत रहेगी। इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ऋषभ ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में भी आक्रामक अंदाबज में 91 रन की पारी खेली थी हालांक भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।