चेन्नई । भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार से यहां हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम में टिकट लेने दर्शकों की भारी तादाद दिखी। इस दौरान कोरोना महामारी के कारण लागू सामाजिक दूरी के नियम का खुला उललंघन हुआ। सभी टिकटों की बिक्री हालांकि ऑनलाइन की गयी पर टिकट हासिल करने के लिये दर्शक स्टेडियम पहुंच गये। तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने इस दूसरे टेस्ट मैच के लिये 50 फीसदी दर्शकों को आने की अनुमति दी है। इसके साथ ही लगभग एक साल बाद देश में किसी खेल प्रतियोगिता में दर्शकों को प्रवेश मिलेगा। स्टेडियम के बाहर भीड़ को लेकर टीएनसीए के एक अधिकारी ने कहा कि भ्रम के कारण ऐसा हुआ। इस अधिकारी ने कहा, ‘‘टीएनसीए ने घोषणा की थी कि दूसरे टेस्ट मैच के लिये ऑनलाइन बुक किये गये टिकटों को 11 फरवरी से लिया जा सकता है पर दर्शक इसे गलत समझ बैठे और स्टेडियम में आ गये जिसके कारण भीड़ हो गयी और भ्रम की स्थिति बन गयी।’’ इस अधिकारी ने इसके साथ ही कहा कि टिकटों को सुचारू रूप से जारी किया गया। इसके बाद होने वाले दो और टेस्ट मैचों में भी दर्शकों को प्रवेश मिलेगा।