मुम्बई । क्रिकेटर जयंत यादव और दिशा शादी के बंधन में बंध गये हैं। जयंत की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने साझा की हैं। चहल ने अपने ट्विटर पर जयंत यादव और उनकी पत्नी दिशा की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि तुम दोनों को शादी की बधाई हो। इस फोटो में जयंत यादव और उनकी पत्नी दिशा दोनों ही शादी के जोड़े में दिखाई दे रहें हैं। जयंत ने भारतीय टीम की ओर से साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया था। जयंत ने भारतीय टीम की ओर से 4 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 45.6 की औसत से 228 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 106 रहा है। वहीं जबकि गेंदबाजी में जयंत ने 11 विकेट लिए हैं। जयंत ने भारतीय टीम की ओर से एक एकदिवसीय मैच भी खेला है। जयंत ने आईपीएल में 14 मैच खेलते हुए 11 विकेट लिए हैं।