नई दिल्ली । भारतीय उद्योग जगत में इस समय घोर निराशा का दौर है। नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के बिजनस कॉन्फिडेंस इंडेक्स (बीसीआई) के मुताबिक इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पूरे उद्योग जगत में बिजनस सेंटीमेंट 1991 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। एनसीएईआर ने शुकवार को एक बयान में कहा कि बिजनस सेंटीमेंट में एक साल पहले की तुलना में 62 फीसदी की भारी गिरावट आई है और जून तिमाही में बीसीआई 46.4 अंक पर रहा। तिमाही आधार पर इसमें 40.1 फीसदी की कमी आई है। वित्त वर्ष 2020 की अंतिम तिमाही में उससे पहले की तिमाही की तुलना में 30.4 फीसदी गिरावट आई थी। एनसीएईआर के बिजनस एक्सपेक्टेशन सर्वे (बीईएस) में देश के विभिन्न हिस्सों में बिजनस सेंटीमेंट की स्थिति अलग-अलग है। उत्तर भारत का बीसीआई जून तिमाही में 25.1 फीसदी बढ़ा जबकि पूर्वी और पश्चिमी भारत में इसमें क्रमश: 89.3 फीसदी और 68.1 फीसदी की गिरावट आई। एनसीएईआर के मुताबिक दक्षिण भारत में यह -53.9 फीसदी रहा लेकिन मार्च और अप्रैल में डेटा कलेक्शन में मुश्किलों के कारण यह जून तिमाही के नमूनों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।