जोहानसबर्ग । दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण गेंदबाजों की परेशानियां बढ़ गयी हैं। बाउचर ने कहा है कि बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों का जीवन प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों के लिए अपनी फिटनेस पर काम करना आसान है और वे कई अन्य प्रकार के व्यायाम भी कर सकते हैं, पर गेंदबाजों के लिए लगातार 20 ओवर फेंकना कठिन होता है। गेंदबाजों को खेल के अनुरुप ढ़लने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि उन्हें सुबह 10 ओवर फेंकने के बाद फिर दोपहर में भी 10 ओवर फेंकने पड़ सकते हैं। गेंदबाजों से केवल यह अपेक्षा नहीं की जा सकती है कि सिर्फ छह ओवर फेंकने ही होंगे और सोचेंगे कि वे टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं। आप एक गेंदबाज को सिर्फ 20 ओवर तक गेंदबाजी करने के लिए नहीं कह सकते।