सिडनी । ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ डिनर करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार सिडनी में एक ठग ने टीम इंडिया के साथ डिनर कराने का विज्ञापन छापकर प्रशंसकों से पैसे वसूल लिए। इस ठग ने सिडनी के एक बड़े रेस्टोरेंट का नाम लेकर कहा कि उसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ डिनर का अवसर है। उसके झांसे में आकर करीब 200 लोगों ने ये टिकट खरीद लिए। इसमें एक टिकट की कीमत तकरीबन 40 हजार रुपये है। इस रिपोर्ट के मुताबिक ठग ने सिडनी में खेले गए एकदिवसीय के दौरान यह विज्ञापन बांटकर 5 जनवरी को टीम इंडिया से मुलाकात कराने की बात कही थी। इस विज्ञापन में उसने सिडनी के रेस्टोरेंट के नाम का इस्तेमाल किया और पैसे लेकर फरार हो गया। अब रेस्टोरेंट को डर सता रहा है कि लोग उनके पास आकर बवाल कर सकते हैं। इसको देखते हुए उसने मामले की रिपोर्ट पुलिस में की है।
टीम इंडिया मेलबर्न से सिडनी पहुंच गई है, जहां उसे तीसरा टेस्ट मैच खेलना है। यह मैच 7 जनवरी से शुरू होगा और दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। सिडनी पहुंचने से पहले टीम इंडिया का कोरोना टेस्ट भी हुआ और सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।