इन्दौर । डीआरपी लाईन मैदान पर शहीद देवेन्द्र सिंह चन्द्रवंशी स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा में शुक्रवार को खेले गये दोनों मुकाबले रोमांचक नज़र आये। पहले मुकाबले में यंग आदिवासी क्लब ने टाईब्रेकर में आनंद इलेवन को 5-3 से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में माइकल लाकरा के एक मात्र गोल से अटल फुटबॉल क्लब ने महू की सांईधाम कोदरिया जैसी सशक्त टीम को शिकस्त दी।
इन्दौर पुलिस एवं खेल युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान आयोजित इस स्पर्धा में शुक्रवार को पहला मुकाबला यंग आदिवासी क्लब और आनंद इलेवन क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें यंग आदिवासी के स्ट्राइकर शिवाय ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए एक शानदार गोल कर अपनी टीम को आनंद इलेवन पर 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद आनंद इलेवन ने अपने शानदार प्रदर्शन कर लगातार आक्रमण किये गये, जिसमें खेल के 50 वें मिनिट में सफलता मिलीं, जब आनंद इलेवन के तेज तर्रार फारवर्ड मनोज खरे ने गोल कर अपनी टीम को (1-1) बराबर की स्थिति पर ला दिया। इस संघर्षपूर्ण मैच का निर्णय ट्राइब्रेकर के माध्यम से हुआ, जिसमें यंग आदिवासी ने आनंद इलेवन को 5-3 से पराजित कर जीत अपने नाम की।
:: अंतिम क्षणों में माइकल ने दागा गोल ::
दूसरा मैच साईधाम कोदरिया महू एवं अटल फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कोई भी टीम कम नहीं पड़ रही थी, मैच के आधे समय तक दोनों टीमें बराबरी पर थी। कोदरिया महूं की मजबूत टीम सांईधाम ने अटल क्लब पर कई बार हमला किया, लेकिन अटल क्लब की रक्षापंक्ति कोई मौका नहीं दे रही थी। मैच के अंतिम क्षणों में अटल क्लब के माइकल लाकरा ने शानदार गोल कर साईधाम कोदरिया को 1-0 से पराजित कर, अपनी टीम अटल क्लब को विजेता बना दिया।
:: आज के मुकाबले ::
1. गुलशन क्लब विरूद्ध आरोग्य क्लब
2. ताज क्लब महूं विरूद्ध डे बोर्डिंग क्लब महू
3. यंग ब्रदर्स महूं विरूद्ध सोनी ब्रदर्स इंदौर
4. चैलेन्जर यूनाईटेड विरूद्ध इंदौर रोड़ महू