मुम्बई । टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की तरह गेंदबाजी करते नजर आये हैं। बीसीसीआई ने बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें वो अनिल कुंबले के एक्शन की नकल उतारते नजर आये हैं। बुमराह ने बिलकुल कुंबले के अंदाज में गेंदबाजी की और इस दौरान उनकी लाइन और लेंग्थ सटीक थी। बीसीसीआई ने बुमराह का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमने बुमराह की आक्रामक यॉर्कर और तेज बाउंसर गेंदबाजी देखी हैं। अब यहां देखिए उनका अनोखा अंदाज। इसमें बुमराह कुंबले के एक्शन की नकल उतार दिखे हैं।'
कुंबले भारत के सबसे बड़े मैच विजेता रहे हैं। वहीं कुंबले की ही तरह अब बुमराह भी टीम इंडिया के लिए मैच विजेता बन गये हैं। बुमराह ने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। बुमराह ने 17 टेस्ट मैचों में 79 विकेट लिए हैं। वहीं 67 एकदिवसीय में उनके नाम 108 और 50 टी20 में वो 59 विकेट हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी शानदार गेंदबाजी की थी और अब वो इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते दिखेंगे।