हमीदिया में दलाली का नेटवर्क पकड़ाया:मरीज को ​​​​​​​108 एम्बुलेंस से अस्पताल लाकर रजिस्ट्रेशन कराते

Updated on 27-11-2024 01:40 PM

हमीदिया के मैनेजमेंट ने अस्पताल में कुछ कर्मचारियों के साथ 3 दलालों को पकड़ा है। दलालों के इस गिरोह के साथ हमीदिया अस्पताल के कुछ वार्ड बॉय और 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर भी शामिल हैं।

​​​​यह कार्रवाई मंगलवार शाम 6 बजे की है, जब कुछ लोग भर्ती होने आए, तभी मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी। हमीदिया अस्पताल की अधीक्षक डॉ. सुनीत टंडन ने कुछ कर्मचारियों के साथ इन दलालों को रंगे हाथ पकड़ लिया। बाद में इस मामले की शिकायत कोहेफिजा पुलिस से की गई।

108 का स्टाफ ऐसे कर रहा था खेल 108 एम्बुलेंस से मरीज को प्राइवेट अस्पताल में छोड़ने का नियम है, लेकिन इसके लिए मरीज को प्रति किलोमीटर के हिसाब से शुल्क चुकाना होता है। स्टाफ को 108 मैनेजमेंट को इसकी जानकारी देने के साथ अप्रूवल भी लेना पड़ता है। इससे बचने के लिए 108 स्टाफ मरीज को पहले हमीदिया अस्पताल ले जाते थे। यहां मरीज का रजिस्ट्रेशन कराते, इसके बाद यहां से मरीज को प्राइवेट अस्पताल की एम्बुलेंस में शिफ्ट करा देते थे।

सुबह से घूम रहा था संदिग्ध मंगलवार शाम 108 एम्बुलेंस से एक मरीज हमीदिया अस्पताल लाया गया। एम्बुलेंस स्टाफ ने इमरजेंसी में पहुंचकर इस मरीज के भर्ती कागजात तैयार करवाए। हालांकि, मरीज को हमीदिया में भर्ती करने की बजाय पास खड़ी प्राइवेट अस्पताल की एम्बुलेंस में बैठा दिया। इतने में अस्पताल अधीक्षक ने 108 एम्बुलेंस के स्टाफ और निजी अस्पताल के दलालों को पकड़ लिया। इसी दौरान तीन अन्य एम्बुलेंस भी आईं और इनके ड्राइवरों ने भी यही करने की कोशिश की। अस्पताल स्टाफ ने चारों एम्बुलेंस स्टाफ के साथ प्राइवेट अस्पताल के तीनों दलालों को पकड़ लिया।

इससे पहले मंगलवार सुबह भी अस्पताल के गार्डों ने इमरजेंसी में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि इसका कोई मरीज भर्ती नहीं है। वह सिटी केयर नाम के प्राइवेट अस्पताल का कर्मचारी है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह ऐसे ही यहां घूमने आता है और किसी मरीज को जरूरत होती है, तो मदद कर देता है। इसके बाद वह अपनी गाड़ी छोड़कर भाग निकला। इस मामले के बाद अस्पताल अधीक्षक ने गार्डों को ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। शाम को कुछ और लोग पकड़े गए।

अस्पताल प्रबंधन का कहना

हमीदिया अस्पताल की अधीक्षक डॉ. सुनीता टंडन ने कहा-

QuoteImage

हमने चार 108 एम्बुलेंस और निजी अस्पताल के तीन दलालों को पकड़ा है। यह सभी मिलकर हमीदिया अस्पताल के मरीजों को बरगला कर निजी अस्पताल में शिफ्ट करने जा रहे थे। इसमें हमारे वार्ड बॉय भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage

108 एम्बुलेंस के सीनियर मैनेजर तरुण सिंह परिहार ने कहा-

QuoteImage

वहां प्राइवेट एम्बुलेंस द्वारा ऐसा किया जाता है, हमारा कोई कर्मचारी वहां नहीं पकड़ा गया है। हमने अस्पताल प्रबंधन के साथ यह डिसाइड किया है कि कोऑर्डिनेशन से ओपीडी एडमिशन के बाद उसके डॉक्टयूमेंट का वेलिडेशन किया जाएगा।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर चंदनपुरा-मेंडोरा-मेंडोरी बाघ भ्रमण क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा गया…
 11 January 2025
वित्त क्षेत्र में बदलते ट्रेंड के मुताबिक वित्त विभाग अब ऋण प्रबंधन, वित्तीय रणनीति, मार्केट रिसर्च और म्युनिसिपल बांड्स जैसे नए क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स की सेवाएं लेने की तैयारी कर…
 11 January 2025
भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक 5 लाख 61 हजार 627 किसानों से 36…
 11 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय में आईएफएस मीट का उद्घाटन करते हुए कहा कि भोपाल दुनिया का एकमात्र शहर है, जिसकी सड़कों पर दिन…
 11 January 2025
खाद्य विभाग ने 1 से 9 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में 72 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 1182 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इनकी कीमत 42 लाख रुपए से ज्यादा है।…
 11 January 2025
नेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग अवेयरनेस डे आजप्रदेश में बड़े पैमाने पर नाबालिग बच्चियों और महिलाओं की तस्करी हो रही है। दलाल बिना डरे पुलिस चौकी के सामने और अस्पताल परिसर तक…
 11 January 2025
मंडीदीप में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को यहां गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के साहित्य का स्टॉल शुरू किया गया।…
 11 January 2025
भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने की चेन सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया है। महिला चोरों ने हाल ही में…