खाद्य विभाग ने 1 से 9 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में 72 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 1182 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इनकी कीमत 42 लाख रुपए से ज्यादा है। इनसे अवैध रूप से छोटे सिलेंडर में रिफिलिंग की जा रही थी। इसके बाद कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से पूछा कि जब सिलेंडर की बुकिंग से लेकर घर पहुंचाने पर ओटीपी तक आता है, तो यह अवैध रूप से कैसे बिक रहा है। इसके बाद खाद्य विभाग गैस एजेंसी से जानकारी ले रहा है कि ऐसा कैसे हो रहा है।
कलेक्टर के निर्देश के बाद खाद्य विभाग ने गुरुवार को मेसर्स सारा गैस एजेंसी, जहांगीराबाद (एचपीसीएल) करोंद चौराहा स्थित जय मां काली नाश्ता घर, ठाकुर टी स्टाल, पंडितजी टी स्टाल और निहाल कैफे एंड रेस्टोरेंट में जांच की। गैस एजेंसी में स्टॉक संबंधित अनियमितताएं पाई गईं। अन्य प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करते हुए पाया गया। 72 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।