मंडीदीप में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को यहां गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के साहित्य का स्टॉल शुरू किया गया। उल्लेखनीय है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 13 से 16 जनवरी तक महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य महाकालेश्वर श्रीवास्तव, रमेश अभिलाषी और आरपी हजारी मौजूद रहे।
रायसेन जिले की जिला समन्वयक बबली धाकड़ के मार्गदर्शन में संचालित होने वाले इस साहित्य स्टॉल के साथ ही यज्ञ की अन्य तैयारियों की समीक्षा भी की गई। यज्ञशाला, कलश यात्रा, सप्त क्रांति प्रदर्शनी, शौचालय और भोजनालय जैसी व्यवस्थाओं के प्रभारियों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में तय किया गया कि सभी बची हुई व्यवस्थाएं 12 जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी।
सुरेश श्रीवास्तव द्वारा संचालित इस महत्वपूर्ण बैठक में आरएसएस के मैथिली, सीएल चौरासे, शिवनारायण राजपूत, अमर धाकड़, कृष्णा कड़वेकर, हरीश कैथूनिया, मधु श्रीवास्तव, राजश्री चोरिया और राखी राजपूत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।