मडगांव । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम बेंगलुरू एफसी ने इटली के अनुभवी पेजाउली को अपना नया मुख्य कोच बनाया है। पेजाउली के साथ बेंगलुरू का तीन साल का करार प्रदर्शन के आधार पर रहेगा। वह मौजूदा आईएसएल टूर्नामेंट के बाद टीम का प्रभार संभालेंगे। पेजाउली का टीम के साथ पहला टूर्नामेंट 14 अप्रैल को एएफसी कप के शुरुआती चरण दो का मुकाबला होगा। उनका अनुबंध 2023-24 सत्र के अंत तक होगा। पेजाउली इससे पहले बुंदेसलीगा टीम एंट्रिच फ्रेंकफर्ट के साथ तकनीकी निदेशक पद पर थे। इस नियुक्ति के संदर्भ में पेजाउली ने कहा कि बेंगलुरू एफसी का हिस्सा बनने पर मुझे गर्व है और टीम को दोबारा शीर्ष पर पहुंचाने की चुनौती को लेकर मैं उत्साहित हूं। मैं हमेशा जीवन और फुटबॉल में अनुभव हासिल करने के लिए उत्सुक रहता हूं जिससे कि जहां भी जाऊं वहां अंतर पैदा कर सकूं।