ब्रिसबेन । भारतीय टीम के खिलाफ यहां हुए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं बना पाये। टीम इंडिया की रणनीति के आगे स्मिथ टिक नहीं पाये। स्मिथ को लंच ब्रेक के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सुंदर स्मिथ के खिलाफ एक खास रणनीति के तहत गेंदबाजी करते दिखे। ये वही रणनीति थी जिसे आर अश्विन ने भी अपनाया। सुंदर ने अश्विन की तरह ही लगातार स्मिथ के शरीर पर गेंदबाजी की और उन्हें लेग साइड पर ही शॉट खेलने को मजबूर किया था।
स्मिथ स्पिनर्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं लेकिन मौजूदा सीरीज में ऑफ स्पिनर उनकी कमजोरी बनकर उभरे हैं। स्मिथ ने इस टेस्ट सीरीज में ऑफ स्पिन के खिलाफ सिर्फ 64 रन बनाए हैं और वो चार बार अपना विकेट गंवा चुके हैं। अश्विन ने स्टीव स्मिथ को 3 बार आउट किया और अब वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें अपने करियर का पहला शिकार बनाया।